जहानाबाद(JAHANABAD):जहानाबाद शहर के समाहरणालय एवं पुलिस लाइन में बीते दिनों कई कौओं की अचानक मौत से लोगों में हड़कंप मच गया था और इस घटना के बाद तुरंत ही जिला प्रशासन एक्टिव मोड़ में आ गया था. ज़िला प्रशासन के द्वारा तुरंत ही पटना से विशेषज्ञों की टीम को बुलाकर पूरे मामले की जांच कराई गई, साथ ही मरे हुए कौओं के सैंपल को जांच के पटना भेजा गया था. वहीं शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद मरे हुए कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

पटना से आई टीम ने सैनिटाइजेशन अभियान चलाकर लोगों को किया जागरुक

 पटना से आई एक विशेष टीम ने समाहरणालय परिसर,पुलिस लाइन एवं उसके आसपास के इलाकों में विशेष सैनिटाइजेशन अभियान चलाया और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी हैं. वहीं इस संबंध में पटना से आए इंस्टिट्यूट ऑफ़ एनिमल हेल्थ एंड प्रोडक्शन के डॉ ज्ञानवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बीते दिनों हमें सूचना मिली थी कि यहां कुछ कौओं की मौत हो रही है.जिसके बाद हम लोगों ने मरे हुए कौओं के सैंपल जांच के लिए भेजा था और इस रिपोर्ट में मरे हुए कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.जिसके बाद एहतियातन तौर पर हम लोग यहां एक विशेष सैनिटाइजेशन अभियान चला रहे हैं, और आगे हम लोग समाहरणालय एवं पुलिस लाइन के तीन किलोमीटर के अंदर जितने भी पोल्ट्री फार्म है. उसमें भी सैनिटाइजेशन अभियान चलाकर दवा का छिड़काव करेंगे एवं पोल्ट्री फार्म से भी मुर्गियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेंगे.

पढें  मामले पर विशेषज्ञ की क्या राय है

हालांकि डॉक्टर ज्ञानवेंद्र ने बताया कि लोगों को अभी घबराने की जरूरत नहीं है. मुर्गियों में अभी किसी भी प्रकार के कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं और ना ही उनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इसलिए जिलेवासियों को घबराने की जरूरत नहीं हैं. बस थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि  जो लोग भी चिकन वगैरह खाते हैं. वें उन्हें बेहतर तरीके से पका कर खाए क्योंकि कोई भी वायरस 70 डिग्री के ऊपर नष्ट हो जाता है.