मुंगेर(MUNGER): मुंगेर जिले में एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था की रविवार देर रात फिर ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. जहां एक सिपाही घायल हो गया. जिसके सर पर ईट से हमला किया गया था. वहीं अन्य पुलिसकर्मी को आंशिक रूप से चोटें लगी हैं.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के खैरा के समीप फसियाबाद गांव में रविवार देर शाम छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे दो युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और गांव के पंचायत भवन में बंद कर डायल 112 को सूचना दी. सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम उसे जब ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और इसका फैसला इसी जगह करने की बात करने लगे तभी पुलिस और ग्रामीणों के बीच तू तू-मैं मैं होने लगी.
कई पुलिसकर्मी घायल
भीड़ से किसी ने पत्थर फेंका और पत्थर डायल 112 के पुलिसकर्मी बबलू रजक के सर पर जा लगी जिससे उनका सर फट गया एवं भीड़ से कई पत्थर आकर कई पुलिसकर्मियों को चोटिल किया. जानकारी मिलने के बाद खड़गपुर डीएसपी अनिल कुमार ने सभी थाने को अलर्ट कर फसियाबाद भेजा, जहां से दोनों युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर पुलिस अपने साथ खड़गपुर थाने ले आई.
Recent Comments