दरभंगा (DARBHANGA): बिहार में दो दिनों तक खूब धूमधाम से होली का त्योहार मनाया गया. जिलेभर में होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. क्या नेता क्या आम सभी होली के रंग में रंगे नजर आए. होली ऐसा त्योहार है जहां आम और खास के बीच कोई अंतर नहीं दिखता. बड़े से बड़े नेताओं ने भी आम लोगों की तरह रंग-गुलाल में सराबोर होकर त्योहार का आनंद लिया. इसी बीच कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमन भूषण हजारी भी होली के रंग में झूमते नजर आए. उनका होली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वे अपने साथियों के साथ रोमांटिक गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह तेजी से शेयर किया जा रहा है.
Bihar News: होली के रंग में रोमांटिक गानों पर झूमते नजर आए कुशेश्वरस्थान विधायक, देखें वायरल वीडियो
Bihar News: बिहार में दो दिनों तक खूब धूमधाम से होली का त्योहार मनाया गया.क्या नेता क्या आम सभी होली के रंग में रंगे नजर आए. इसी बीच कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमन भूषण हजारी भी होली के रंग में झूमते नजर आए.
Recent Comments