भोजपुर (BHOJPUR) : भोजपुर जिले में एक बार फिर से कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए शराब माफियाओं ने चार युवकों को गोली मारी गई, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल, घटना आरा नगर थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ले की है, जहां तीन दोस्त बाइक से बिंद टोली में शुभम नामक युवक के घर खाना खाने जा रहे थे. इस दौरान शुभम, दसई और सिकंदर को नामजद शराब कारोबारियों ने गोली मार दी. जिसमें सिकंदर नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घायल युवक शुभम ने बताया कि कुछ दिन पहले मैंने शराब कारोबारी के घर पुलिस भेजी थी, क्योंकि नामजद बदमाशों ने अपने खेत में शराब छिपा रखी थी. इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. ये तीनों दोस्त शुभम के घर खाना खाने जा रहे थे. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर नामजद शराब कारोबारी ने इन तीनों युवकों को निशाना बनाकर गोली मार दी.
इस घटना में सिकंदर नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य दो घायल युवकों का इलाज आरा के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है. इस पूरी घटना के दौरान बीच-बचाव करने आए बिंदटोली के एक युवक को नामजद बदमाशों ने गोली मार दी. हालांकि चारों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ परिचय कुमार मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और घायल युवकों का बयान लेने के बाद नामजद बदमाशों के विरुद्ध छापेमारी शुरू कर दी है.
मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और नामजद बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई में जुटी हुई है. हालांकि जब शराब माफियाओं की बात की गई तो एसडीपीओ ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह जांच का विषय है. जांच की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 1 साल से इन लोगों का नामजद बदमाशों से विवाद चल रहा था. जिसमें आज नामजद बदमाशों ने इन चार युवकों को गोली मार दी. जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य तीन घायल जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. हालांकि इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है जो घटना के वक्त युवकों को बचाने के लिए आगे आया था.
इस घटना के बाद सवाल उठता है कि शराब कारोबारी शराब का धंधा कैसे करते हैं? जबकि बिहार में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा है. हालांकि इस घटना ने भोजपुर पुलिस की नींद उड़ा दी है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. वहीं पुलिस ने इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है. हालांकि घायल युवक ने आरा की चीता मोबाइल टीम पर आरोप लगाया है कि शराब माफियाओं ने उसे मैनेज कर रखा है और वे उसे शराब बेचने के लिए पैसे भी देते हैं.
Recent Comments