कटिहार(KATIHAR):इंस्टाग्राम पर कुत्ते की पूछ काटने का वीडियो डालना युवक को महंगा पड़ गया.जहां NGO पेटा ने वीडियो का हवाला देते कटिहार एसपी को किया मेल पर कम्प्लेन कर  मामला दर्ज कराया.जिसके बाद पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.पढ़ें बिहार में बेजुबान के साथ बर्बरता,मेल पर कंप्लेन.फिर पुलिस का एक्शन का पूरा मामला.

PETA NGO ने कटिहार एसपी को मेल कर किया शिकायत

आपको बताये कि कटिहार में बेजुबां जानवर के साथ बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर वायरल होते ही पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार करने के पक्षधर एक गैर सरकारी संस्था "पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ़ एनिमल" (PETA) ने एक वीडियो का हवाला देते हुए कटिहार एसपी को मेल के जरिए कंप्लेन किया था, जिसमें कुछ युवक एक संथाली गाने पर एक डॉग का पूछ काटते हुए दिख रहे हैं, जिसको लेकर पेठा संस्थान ने इस बर्बरता के लिए कटिहार एसपी से कार्रवाई की मांग की थी.

 पुलिस ने की ये कार्रवाई

वहीं पेटा ने मेल के माध्यम से कंप्लेंन किया और इंस्टाग्राम का वीडियो अटैच कर कटिहार एसपी के पास भेज दिया.कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने इस मामले में एक्शन लेते हुए कहा कि वीडियो में दिख रहा है युवक की पहचान कर ली गई है. प्राणपुर थाना क्षेत्र से जुड़े इस युवक को लेकर अब आगे इस पर कार्रवाई की जाएगी.