बांका(BANKA): बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र में नगरडीह गांव में होली का त्यौहार खून-खराबे में बदल गया. यहां होली खेलने के विवाद में फायरिंग की गयी. जिसमें एक 20 वर्षीय युवक को गोली लग गई. आनन फानन में परिजनों द्वारा घायल युवक अजय कुमार को इलाज के लिए अमरपुर के रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर इस्तियाकुर रहमान ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल को भागलपुर रेफर कर दिया. जिसके बाद उसे भागलपुर लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
वहीं, जख्मी युवक ने बताया कि घर से निकलकर वह किसी अन्य जगह जा रहा था. इस दौरान रास्ते में कुछ लोग विवाद कर रहे थे. इतने में गांव के ही छोटू कुमार द्वारा अचानक फायरिंग कर दी गई जो उसे लग गई. बता दें कि, नगरडीह गांव में दो गुट है. जिसमें कई वर्ष से वर्चस्व को लेकर घटना होते रहती है. युवक ने बताया कि पहला गुट महेंद्र पंजीयारा के पोते और जगदीश पंजीयरा के गुट से विवाद होते रहता है. दोनों आपस में पडोसी है. लेकिन इस बार मारपीट पप्पू यादव से हुई है. बताया जा रहा है कि शराब बिक्री को लेकर यह विवाद हुआ है.
वहीं, इस मामले को लेकर फुल्लीडुमर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार का कहना है कि मामला होली खेलने के दौरान हुए विवाद में गोली चलाने का लग रहा है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
Recent Comments