किशनगंज(KISHANGANJ):किशनगंज में जंगली हाथियों के झुंड ने घुसकर जमकर उत्पाद मचाया है. जहां हाथियों के झुंड ने दर्जनों किसानों के फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. जिसमे लाखों की क्षति हुई है. हाथियों के इस उत्पाद से इलाके में लोग काफी दहशत में है. इधर जंगली हाथियों के डर से लोग रतजग्गा कर रात गुजारने को मजबूर है.
इन ईलाकों में हाथियों का झुंड मचा रहा है उत्पाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों की झुंड नेपाल सीमा से 8 से 10 किलोमीटर अंदर के गांव में प्रवेश कर लिया. दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के पदमपुर, बारामसिया, इचामारी, इस्टेट पदमपुर, तालबारी सहित अन्य कई गांव में रविवार अहले सुबह करीब 4 बजे जंगली हाथियों के झुंड ने प्रवेश करते हुए किसानों के फसलों को बर्बाद किया है.लगभग 7 की संख्या में हाथियों की झुंड ने तबाही मचाया है.
पढ़ें ग्रामीणों ने क्या कहा
हाथियों ने गांव के किसानों के मक्का व केला के फसल को भी अपने भारी भड़कम पैरों से रौंदते हुए नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसानों की लाखो की क्षति हो गई है.पीड़ितो ने बताया कि हाथियों की झुंड उनके खेतों में घुसकर मक्के और केले की फसल को भारी क्षति पहुंचाया है. प्रत्येक सालों में नेपाल से हाथी घुसकर काफी उत्पाद मचाया करते है. पूर्व में कई जान जा चुकी है, मगर प्रशासन के द्वारा हाथियों को भगाने के लिए अबतक कोई भी ठोस व मजबूत कदम नहीं उठाया गया है.
Recent Comments