पटना (PATNA) : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज है. महागठबंधन में टेंशन घटने के बजाए बढ़ते दिख रहा है. अब इसी बीच महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरा को लेकर भी विवाद सामने आया है. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा है कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, इसका फैसला चुनाव के बाद होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, इसका फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी करेंगे. इतना ही नहीं अजीत शर्मा ने तेजस्वी को सीएम का चेहरा भी मामने से इनकार कर दिया है.  

अगर देखा जाए तो एक तरफ आरजेडी ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ अजीत शर्मा का बयान कई सवाल खड़े कर रहा है. तय है कि इस मुद्दे पर भी खूब सियासत होगी.

वहीं, अजीत शर्मा के बयान पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भड़के नजर आए. उन्होंने कहा कि अजीत शर्मा कोई राहुल गांधी और सोनिया गांधी नहीं हैं कि वे तय करेंगे कि सीएम का चेहरा कौन होगा. सीएम उम्मीदवार को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान के बीच जेडीयू नेता और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि यह उनका मामला है. वे कैसे आगे बढ़ेंगे या वे खुद ही फैसला करेंगे.