पटना(PATNA):बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को विपक्षी सदस्यों के भारी हंगामा करने पर स्पीकर नंद किशोर यादव ने जोरदार और सख्त नसीहत दे दी. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई राजद सदस्यों ने सरकार के विरोध में हंगामा करना शुरू किया.
भाई वीरेंद्र पर गुसायेविधानसभा अध्यक्ष
राजद के भाई वीरेंद्र बार बार अपनी जगह पर खड़े होकर टोका-टोकी करने लगे. वे सीटिंग व्यवस्था को लेकर अपना विरोध जता रहे थे. इस दौरान स्पीकर ने कई बार उन्हें अपनी जगह पर बैठने को कहा. हालाँकि भाई वीरेंद्र जब बार बार टोका-टाकी करते रहे तो स्पीकर खासे गुस्से में दिखे.
विधानसभा अध्यक्ष ने हद में रहने को कहा
स्पीकर जब सदन की कार्यवाही से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ रहे थे तो भाई वीरेंद्र बीच बीच में बोलते रहे. यहां तक कि वे स्पीकर से सदन की नियमावली के तहत काम करने को लेकर भी कोई टिप्पणी कर गए. इस पर स्पीकर नंद किशोर यादव ने कड़ा प्रतिकार किया. उन्होंने भाई वीरेंद्र को कहा कि हम आपसे ज्यादा नियम-कानून जानते हैं, मर्यादा में रहिए.
Recent Comments