भागलपुर(BHAGALPUR):भागलपुर में विधायक को मारने की साजिश की खबर से बिहार की राजनीति गरमा गई है.पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट के निर्दलीय विधायक शंकर सिंह  के पटना स्थित सरकारी आवास के बाहर लगे नेम प्लेट बोर्ड को गुरुवार 27 फरवरी की रात को किसी ने तोड़ दिया विधायक ने इसका सीधा-सीधा अपने विपक्षी प्रतिद्वंदियों पर लगाया है उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उन्हें आशंका है कि गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल और बीमा भारती अपने इस तरह का कारनामा किया है.

निर्दलीय विधायक ने  विधायक गोपाल मंडल लगाया मर्डर की साजिश का आरोप

 आपको बताये कि रुपौली विधानसभा के निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने उन्हें मारने की साजिश रचे जाने की भी बात कही है,उन्होने कहा कि मैंने नेम प्लेट बोर्ड लगाया था  विधायक गोपाल मंडल और बीमा भारती मेरे घर से जैसे ही हम बाहर निकले, तभी इस घटना को अंजाम दिया गया. जिसको लेकर स्थानीय थाना में उन्होंने गोपाल मंडल और विधायक गोपाल मंडल और बीमा भारती के नाम एफआईआर भी दर्ज कराया है. इस मामले को लेकर गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने साफ तौर पर कहा है कि यह  मुझे  बदनाम करने की साजिश है.इस बात पर कहीं से कोई सच्चाई नहीं है.घटना जब हुई है तो मैं  वहाँ हूँ ही नहीं, मेरे ऊपर लगाया गया आरोप पूर्ण रूपेण  बेबुनियाद है, साथ  ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेरे ऊपर ऐसा आरोप लगा है तो मैं प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि घटनास्थल  जितने भी सीसीटीवी कैमरे हैं उन्हें खंगाला जाए और दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया जाए.

पढ़ें जबाब में विधायक गोपाल मंडल ने क्या कहा

 आपको बताये कि रुपौली विधानसभा के पूर्व में विधायक रही बीमा भारती जनता दल यूनाइटेड को छोड़कर राजद ने शामिल हुई थी, उन्होंने पूर्णिया से 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन वह हार गई थी. इसके बाद रूपाली सीट से बीमा भारती ने उपचुनाव लड़ा उन्होंने अपने अंदाज में यह भी कह डाला कि हम चोर क्रिमिनल थोड़े हैं? हम तो जनता का जन प्रतिनिधि हैं, हम तो हथियार उठाते नहीं हैं.मेरे पास जो भी है लाइसेंसी हथियार है.बीमा भारती चुनाव प्रचार में मेरे घर में तकरीबन 3 महीने रही है. मैं भी उसे अच्छे से रहने का प्रबंध कर दिया.मुझे झूठ पूछ का फसाने का प्रयास किया जा रहा है मैं इस मामले में कहीं से नहीं हूं.