पटना(PATNA):बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आए दिन उनके उम्र और तबीयत का मजाक बनाते हुए नजर आते हैं.तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार को बुढ़ा और असमर्थ बताने में लगे रहते हैं. एसी बीच आज तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर नीतीश कुमार को लेकर कई तरह की बातें कही,जिसमें उन्होंने बिहार सरकार को खटारा सरकार बता दिया.जिस पर अब जमकर राजनीति हो रही है.

पढ़ें तेजस्वी यादव ने क्या कहा था

दरअसल तेजस्वी यादव ने एक्स पर नीतीश सरकार के 20 साल के शासन काल को खटारा बताते हुए जमकर हमला बोला है और कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार खटारा गाड़ी की तरह है. बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी  चलाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि वह ज्यादा धुआं फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती है ये जनता के लिए वह हानिकारक है तो फिर भी एनडीए की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़ पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी. बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि,अब 𝟐𝟎 साल पुरानी खटारा,जर्जर-बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-𝐍𝐃𝐀 सरकार को हटा कर,युवा और नौकरी-रोजगार, विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है,और नया बिहार बनाना है.

तेजस्वी यादव के खिलाफ एनडीए नेताओं ने खोला मोर्चा

वहीं इसको लेकर बिहार की राजनीति गरम हो चुकी है क्योंकि तेजस्वी यादव के इस ट्वीट के बाद एनडीए के नेता तेजस्वी यादव पर हमला कर रहे हैं. इसी बीच भागलपुर पहुंचे पंचायती राज मंत्री ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है, तो वहीं उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि पहले अपने पिताजी को वह कहें जो राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं उनको हटने को कहें. उन्होंने कहा कि यह लोग सत्ता की छटपटाहट में हैं और सत्ता के छटपटाहट में इस तरह का बयान दे रहे है.यह सत्ता प्राप्त करने के लिए पूरी नैतिकता को त्याग चुके हैं और छटपटा रहे हैं.जरूरत है अब बिहार को अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का ये तभी संभव है जब बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.