पटना(PATNA): बिहार विधानसभा में आज राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने डोमिसाइलनीति लागू किए जाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों का कहना है कि बाहर के लोगों को नौकरी क्यों दी जा रही है बिहार में बाहर के लोग आकर नौकरी कर रहे हैं और बिहार के लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है इसीलिए तत्काल इस नीति को लागू किया जाए और बिहार के लोगों को नौकरी नहीं दिया जाए.
पढ़ें विधायक मुकेश यादव ने इस पर क्या कहा
वहीं राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मुकेश यादव ने कहा कि आज राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से कार्य स्थगन कर दिया गया है और सीधे तौर पर सरकार इस पर जवाब दे कि डोमिसाइल नीति लागू होगी या नहीं होगी. हम लोग किसी हालत में डोमिसाइल नीति को लागू करके रहेंगे नीतीश कुमार सरकार नहीं चला रहे हैं उनको कुछ मंत्री नीतीश कुमार को ठेका लगाकर चाबी भी लगा कर रखे हुए हैं और उनसे काम कर रहे हैं.
Recent Comments