पटना(PATNA):राजधानी पटना समेत बिहार के कई ज़िलों में सुबह सुबह मौसम का मिजाज बदल गया है. गरज के साथ झमाझम बारिश हो रही है. पटना में भी सुबह सुबह की बारिश शुरु हो गई. इसके साथ ही चारों तरफ अंधेरा छा गया. गरज के साथ बाहर झमाझम बारिश हो रही है. पटना में मौसम सुहाना हो गया है. लोग अपने अपने कामों पर निकल ही रहे थे कि झमाझम बारिश शुरु हो गई.

IMD का अलर्ट जारी

भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और नवादा में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही, इन इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए चेतावनी भी जारी की है.खगड़िया, बांका, मुंगेर, गया, शेखपुरा, जमुई और बक्सर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा.

इन जिलों में हो रही है झमाझम बारिश

अगले 24 घंटो मे मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गरज वाले बादल बन सकते हैं और अधिकांश स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है. उत्तर-पश्चिम बिहार में वर्षा की संभावना अधिक बताई जा रही है.