पटना(PATNA): एनडीए सरकार के खत्म होने और महागठबन्धन की सरकार की वापसी के बाद बीजेपी अब महामंथन करने में जुट गई है. बीजेपी के कोर कमेटी की बैठक कल मंगलवार को दिल्ली में हो रही है. जिसमें बड़े नेताओं के साथ बिहार के नेता रूबरू होंगे और बिहार के ताजा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा करेंगे. वहीं बिहार में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी किन को दी जाए उनके नामों पर भी चर्चा होगी और अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा. वहीं दूसरी ओर एनडीए सरकार से नीतीश कुमार के चले जाने के बाद बिहार के विभिन्न नए समीकरण और राजनीति पर भी चर्चाएं होंगी.
यह भी पढ़ें:
आज दिल्ली से पटना पहुचेंगे राजद सुप्रीमो , नीतीश के नए कैबिनेट के गवाह बन सकते हैं लालू प्रसाद यादव
नीतीश कुमार के फैसले से JDU के नेता भी नाराज
पार्टी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कल दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक है और इस बैठक में विभिन्न एजेंडे पर चर्चाएं होंगी. उन्होंने तेजस्वी और नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह दोनों लोग जनता को धोखा देकर जनमत को चुराकर सरकार चला रहे हैं. यह सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है. आने वाले समय में और भी कई खुलासे होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में जेडीयू पार्टी पूरी तरह से टूटने वाली है. नीतीश कुमार ने जिस तरह से यह फैसला लिया है इस फैसले से जेडीयू के नेता भी काफी नाराज हैं.
Recent Comments