पटना(PATNA): पटना में Ctet और Btet के अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज हुआ है. अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर के विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान डाक बंगला चौराहे पर जब अभ्यर्थी विरोध कर रहे थे तब पटना ADM केके सिंह ने अभ्यर्थियों को हटाने के लिए उन पर लाठीचार्ज किया. अभ्यर्थी ने अपने हाथ में तिरंगा झंडा लिया हुआ था लेकिन उसके बावजूद भी उन पर लाठियां बरसती गई.

अभ्यर्थी इन मांगों के लिए कर रहे थे प्रदर्शन

अभ्यर्थियों का आरोप है कि अपना अधिकार मांगने पर उन्हें सिर्फ लाठी मिल रही है. अभ्यर्थियों की मांग थी कि इसी सप्ताह में सातवें चरण की विज्ञप्ति जारी हो और छठवें चरण की बची हुई 52 सीटों पर विखंडन कर सातवें चरण में जोड़ा जाए. महिला अभ्यर्थी की अनुपलब्धता में उसी कोटि पुरुष की बहाली हो और बहाली की प्रक्रिया Domicile, online, centralized हो. इसी को लेकर अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.