TNP DESK- राजधानी पटना समेत राज्य के उत्तरी भाग मे देर रात 2.36 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस हुए.  रिक्टर स्टेल पर इसकी तीव्रता 5.5 के पास थी. भूकंप का केंद्र नेपाल मे काठआडू के पास था. देर रात आये भूकंप के झटके के बाद घरों में लगे पंखे और दरवाजे तक हिलने लगे. लोगों में ख़ौफ़ का माहौल बन गया जिसके कारण कई लोग घरों से बाहर आ गए. हालांकि देर रात आये भूकंप का पता कई लोगों को नहीं चल पाया. 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इसके पूर्व सात जनवरी को बिहार के 9 ज़िलों  में एक ही दिन में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किये गए थे.