मोतिहारी (MOTIHARI) : मोतिहारी में एक भीषण सड़क दुर्घटना में करीब 2 दर्जन बस यात्री घायल हुए हैं. जयपुर(राजस्थान) से सीतामढ़ी जा रही डबल डेकर बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर NH 27 किनारे पलट गई, जिसमें दो दर्जन से अधीक बस यात्री घायल हुई हैं. सभी घायलों को आधा दर्जन एंबुलेंस की मदद से घटना स्थल से सदर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और करीब एक दर्जन बस दुर्घटना में घायल यात्री को मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है जिसका इलाज चल रहा है. ऐसे में कई लोगोंं की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के गोपालगंज पिपराकोठी NH 27 स्थित मठिया चौक की घटना है. राजस्थान के जयपुर से सीतामढ़ी के लिए डबल डेकर बस 50 यात्री लेकर चला था, इसी बीच बुधवार को दोपहर के करीब, बस दुर्घटना हो गई जिस घटना में करीब दो दर्जन यात्रियों के घायल होने की बात सामने आ रही है. कोटवा थाना एवं कोटवा पिएचसी के द्वारा सभी यात्री को सहायता पहुंचाने के लिए एक दर्जन एंबुलेंस लगाया गया है और घटनास्थल से सभी घायल मरीजों को मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
घायल बस यात्री में निधि कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया की "हम पति के साथ जयपुर में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. गर्भवती होने पर मेरे पति ने, हमारे भाई और बच्चों के साथ हमें मायके भेजा था, इसी बीच रास्ते में बस हादसा हुआ, जिसमें हम घायल हुए हैं." हालांकि घायल निधि कुमारी के भाई एवं बच्चे सब कुशल हैं और घायल निधि कुमारी सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र निवासी है.
मुजफ्फरपुर निवासी बस में घायल यात्री नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया जयपुर से हम चले थे इसी बीच रास्ते में जगह-जगह पर कार्टून लोड कर पूरा बस भर दिया था और तेज रफ्तार में बस चलाने के कारण दुर्घटना हुई है. घटना के कुछ ही छन पूर्व बस इतनी तेज रफ्तार में थी नीरज कुमार ने बताया बस ड्राइवर का आंख लाल लाल था मुझे आशंका है कि वह शराब का सेवन भी किया था.
Recent Comments