पटना(PATNA): बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी के गया के विष्णुपद मंदिर में जाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इस मामले को लेकर बीजेपी लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रही है. अब इस मामले में मुजफ्फरपुर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,आईटी मंत्री इसराइल मंसूरी सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. गया के विष्णुपद मंदिर में गैर हिन्दू को ले जाने पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. ये FIR सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकिशोर पराशर ने दर्ज कराया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी के गया के विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में घुसने पर मंगलवार को भगवान को भोग लगाने से पहले मंदिर का अब शुद्धिकरण भी करवा दिया गया था. इस मुद्दे पर अलग-अलग राजनितिक पार्टियों ने बयान भी दिया था. लेकिन अब ये मुद्दा बिहार की राजनीति के साथ ही देश की राजनीति में भी तूल पकड़ रहा है. लगातार नीतीश सरकार पर हिन्दू धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहा हैं.
Recent Comments