पटना(PATNA): बिहार में कई राजद नेताओं के ठिकाने पर सीबीआई का रेड जारी है. इस बीच कटिहार मेडिकल कॉलेज में भी यह छापेमारी चल रही है. इसी कड़ी में आरजेडी से राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम के कटिहार स्थित उनके मेडिकल कॉलेज और अल करीम यूनिवर्सिटी और उनके आवास के साथ-साथ गेस्ट हाउस पर छापेमारी जारी है. कई एकड़ में फैले कटिहार मेडिकल कॉलेज परिसर में इस छापेमारी के बारे में फिलहाल आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है.
बताया जा रहा है कि जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में सीबीआई की टीम कटिहार मेडिकल कॉलेज और अल करीम विश्वविद्यालय परिसर में छापेमारी कर रही है. यह दोनों संस्थान से राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम का नाता है. राजद के राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम के गैरमौजूदगी में कटिहार मेडिकल कॉलेज से जुड़े अधिकारी विजय मुखर्जी छापेमारी के विषय में कारणों पर जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं.
Recent Comments