पटना(PATNA): बिहार में आज सुबह से ही राजद के कई नेताओं के घर छापेमारी चल रही है. बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट है ऐसे में RJD नेताओं के घर CBI के छापे से हड़कंप मचा हुआ है. लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले RJD एमएलसी सुनील सिंह के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है. उनके आवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. हंगामा करने लगी और सीबीआई वापस जाओ के नारे लगाने लगी। इसके अलावा आरजेडी के पूर्व एमएलसी सुबोध राय, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और  मधुबनी में डॉ. फ़ैयाज़ के  ठिकानों पर  भी छापेमारी चल रही है.

वहीं इस मामले पर राबड़ी देवी ने कहा कि सीबीआई छापे से डराने की कोशिश की जा रही है. हमलोग सीबीआई छापेमारी से डरने वाले नहीं हैं. जनता हमारा परिवार है और परिवार सब देख रहा है. नई सरकार बनने से बीजेपी डर गई है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज़ अहमद ने कहा है कि सत्ता के माध्यम से एजेंसियों का दुरुपयोग लोकतंत्र को कमजोर करने की एक सुनियोजित साजिश है

सुनील सिंह की पत्नी ने ये कहा 

छापेमारी के बाद राजद नेता सुनील सिंह की पत्नी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उनके घर जांच एजेंसियों को कुछ भी नहीं मिलने वाला है. अगर सीबीआई को उनके घर पर कुछ नहीं मिलता है तब क्या होगा.  उनकी जो बेज्जती होगी उसकी भरपाई कैसे  होगी. उन्होंने कहा कि वे जांच एजेंसी के खिलाफ मानहानि का केस करेंगी.

राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भाजपा पर साधा निशाना 

राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सीबीआई की छापेमारी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सीबीआई की छापेमारी नहीं है ये भाजपा की छापेमारी है. आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट है और यहां क्या हो रहा है.  इसका अंदाजा हो गया है.  भाजपा ऐसा कर रही है क्योंकि उनके हिसाब से सरकार नहीं चली. 

किस मामले में हो रही छापेमारी 

छापेमारी भर्ती घोटाले मामले से जुड़ा बताया जा रहा है. मामला साल 2004-2009 के रेलवे भर्ती घोटाले से जुड़ा है.  लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उस समय नौकरी के बदले जमीन लिया जाता था. पहले भी इस मामले में लालू प्रसाद के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी की गई थी. लालू के करीबी भोला यादव के घर पर भी इसी मामले में सीबीआई की छापेमारी की गई थी जिसमें भोला यादव को गिरफ्तार भी कर लिया गया था.