पटना(PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा ओपन विश्वविद्यालय की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया.  इस मौके पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ,ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहे. इस विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 18 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया था.  सिलाव प्रखंड में 116.65 करोड़ की लागत से विश्वविद्यालय का नया भवन बना है. इस विवि में एक लाख छात्रों का नामांकन है. इसके लिए 127 फेकल्टी है. जिसमें कई सेवानिवृत लोग भी  फेकल्टी हैं.

इस विश्वविद्यालय के उद्घाटन के बाद अब परीक्षा के लिए छात्रों को दूसरे जगह सेंटर नहीं लेना पड़ेगा. यहां एक साथ दो हजार छात्र परीक्षा दे सकेंगे. कंप्यूटर, जोगरफी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बोटनी, जुलोजी आदि लैब उच्च श्रेणी का है. जी प्लस टू की क्षमता वाला गर्ल्स होस्टल में 100 सीट तथा ब्वायज होस्टल 140 सीटों वाला है. इसका लाभ बाहर से आने वाले छात्रों को भी मिलेगा. 24 कमरों वाला गेस्टहाउस भी है.

जातीय गणना को लेकर सीएम ने कही ये बात 

उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की जातीय गणना से कुछ लोगो को तकलीफ हो रही है जिसके कारण विरोध कर रहे हैं. मगर यह काम बिहार के विकास के लिए किया जा रहा है. हम जनगणना नही गणना कराये है इसमें आर्थिक स्थिति का डिटेल लिया गया है ताकि इससे जातिगत आर्थिक स्थिति पता लग सके.उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा की हमारा उद्देश्य था सभी दलों को एक करना. हमें पद की कोई लालच नहीं है.