पटना(PATNA):बिहार में अपराधियों की तांडव बढ़ चुका है.जहां आये दिन बदमाश हत्या, चोरी और बलात्कार जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे है.जहां पटना मालसलामी थाना क्षेत्र में  देर रात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

पढ़ें क्या है पूरा मामला

वहीं डीएसपी-2 गौरव कुमार ने बताया कि संतोष अपने होटल में थे,तभी दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक, संतोष पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे. प्रथम दृष्टि में यह मामला आपसी रंजिश और बदले की भावना से जुड़ा लग रहा है. घटनास्थल से दो खोखे और दो पेलेट बरामद किए गए हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके.पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा.