पटना(PATNA): पटना के दानापुर में एक डॉक्टर की मौत के बाद एक और बड़ी घटना सामने आ रही है. आपको बता दें कि पटना के बेउर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी मोहल्ले में 15 वर्षीय काजल कुमारी को आज अपराधियों ने गोली मार दी. बता दें कि छात्रा जब अपने कोचिंग से घर लौट रही थी तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने काजल कुमार की पीठ पर गोली मार दी. गोली लगने के बाद छात्रा गिर पड़ी. उसके सर में भी चोटे लगी है. घटना की सूचना पहले घायल काजल की मौसी और मौसा को लगी. काजल के परिवार वालों ने आनन-फानन में घायल छात्रा को बेउर थाना क्षेत्र के हिमालय नर्सिंग होम में भर्ती कराया. घटना के कारण का अबतक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शरीर में फंसी है गोली
इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि 15 साल साल की छात्रा काजल कुमारी की पीठ में अपराधियों ने गोली मारी है. जो गले में जाकर अटक गई है. हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा अब खतरे से बाहर है.
मोबाइल जब्त
घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे बेउर थाना पुलिस ने फिलहाल छात्रा के मोबाइल को जब्त कर आगे की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है कि घटना की वजह क्या है. पुलिस कई सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. जिससे अपराधियों की पहचान की जा सकती है. गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में डर का माहौल फिलहाल कायम है.
Recent Comments