पटना(PATNA): बिहार में नए महागठबंधन सरकार की कैबिनेट का विस्तार हो गया है.  31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. बिहार मंत्री मंडल विस्तार में 11 जदयू, 16 राजद, दो कांग्रेस और एक हम विधायक ने शपथ ले ली है. राज्यपाल फागू चौहान ने सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई.  वहीं, शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने सभी विभागों का बटवारा कर दिया है.

तेजस्वी यादव  (RJD पार्टी): 

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को  स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास और आवास, ग्रामीण कार्य विभाग मिला है. 

विजय कुमार चौधरी(JDU पार्टी)

विजय कुमार चौधरी पिछली सरकार (JDU-BJP) में शिक्षा मंत्री थे. उन्हें नीतीश कुमार के करीबियों में गिना जाता है. विजय चौधरी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. फिलहाल समस्तीपुर जिले के सरायरंजन से विधायक हैं. उन्हें वित्त, वाणिज्य कर और संसदीय कार्य विभाग दिया गया है. 

आलोक कुमार मेहता (RJD पार्टी): 

आलोक मेहता समस्तीपुर जिले के उजियारपुर से विधायक हैं. पिछली महागठबंधन सरकार में मंत्री भी थे. मेहता फिलहाल RJD के महासचिव भी हैं. उन्हें राजस्व और भूमि सुधार विभाग दिया गया है. 

बिजेंद्र प्रसाद यादव(JDU पार्टी)

बिजेंद्र प्रसाद यादव पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में एक हैं. सुपौल सीट से विधायक हैं. पिछली सरकार में भी मंत्री थे. नीतीश कुमार की पिछली सरकारों में कई विभागों को संभाल चुके हैं. उन्हें ऊर्जा और योजना एवं विकास विभाग दिया गया है. 

सुरेंद्र प्रसाद यादव (RJD पार्टी)

सुरेंद्र यादव गया जिले के बेलागंज से विधायक हैं. पिछले 30 सालों से इस सीट से लगातार जीतते आए हैं. लालू यादव के करीबियों में गिने जाते हैं. जहानाबाद से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. 

अफाक आलम(Congress पार्टी)

पूर्णिया के कसबा से कांग्रेस के विधायक हैं. अफाक आलाम चार बार से लगातार चुनाव जीत रहे हैं. उन्हें कांग्रेस में तारिक अनवर का करीबी बताया जाता है.

संजय झा(JDU पार्टी)

नीतीश के करीबी बताए जाते हैं. पिछली सरकार में भी मंत्री रहे. 'मिथिलांचल के शेर' के नाम से मशहूर हैं संजय झा. बताया जाता है कि उपचुनावों में पार्टी को मिली जीत का सहरा इन्हीं के सिर था.

श्रवण कुमार(JDU पार्टी)

श्रवण कुमार पिछली सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से आते हैं. नालंदा विधानसभा सीट से 1995 से विधायक चुनकर आ रहे हैं. बिहार विधानसभा में जेडीयू के चीफ व्हिप भी हैं. जब जनता दल से अलग होकर नीतीश कुमार और जॉर्ज फर्नांडिस ने समता पार्टी पार्टी बनाई थी, उसी वक्त से श्रवण कुमार उनके साथ हैं.

लेसी सिंह(JDU पार्टी)

पिछली सरकार में खाद्य उपभोक्ता मंत्री थीं. पूर्णिया जिले की धमदाहा सीट से विधायक हैं. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. अपने पति और समता पार्टी के नेता मधुसूदन सिंह की हत्या के बाद राजनीति में आई थीं.

मदन सहनी (JDU पार्टी)

बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. 2015 में गौरा बौराम से भी चुनाव जीत चुके हैं. पिछली सरकार में मंत्री भी रहे.

कुमार सर्वजीत (RJD पार्टी)

बोध गया से RJD के विधायक हैं. यहां से दो बार चुनाव जीत चुके हैं. दलित समुदाय से आने वाले सर्वजीत के पिता राजेश कुमार लोकसभा सांसद रहे. उनकी हत्या के बाद कुमार सर्वजीत राजनीति में आए थे.

ललित यादव  (RJD पार्टी)

दरभंगा ग्रामीण से बतौर विधायक RJD का प्रतिनिधित्व करते हैं. यहां से 6 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. 2010 में RJD के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ा और जीता. तब से RJD छोड़कर कहीं और नहीं गए. लालू यादव के करीबी बताए जाते हैं.

संतोष कुमार सुमन(HAM पार्टी) 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बड़े बेटे. बिहार सरकार में एससी-एसटी वेलफेयर मंत्री रहे हैं. 

रामानंद यादव((RJD पार्टी)

67 साल के रामानंद यादव फतुहा से विधायक हैं. 2020 के चुनाव में इस सीट से वे लगातार तीसरी बार जीते थे.

अनीता देवी(RJD पार्टी)

नोखा विधानसभा क्षेत्र से RJD की विधायक. 51 वर्षीय अनीता देवी 2015 के चुनाव के बाद RJD के कोटे से नीतीश सरकार में मंत्री बनी थीं.

सुधाकर सिंह(RJD पार्टी)

RJD के स्टेट प्रेसिडेंट जगदानंद सिंह के बेटे हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में रामगढ़ से RJD के टिकट पर चुनाव जीते.

कार्तिक सिंह(RJD पार्टी)

मोकामा के दबंग नेता अनंत सिंह के करीबी. इसी साल हुए विधान परिषद चुनावों में JDU के प्रत्याशी को हराकर एमएलसी बने हैं.

सुरेंद्र राम(RJD पार्टी)

गरखा विधानसभा क्षेत्र से RJD के विधायक हैं. 

नए मंत्रियों के विभागों की सूची यहां देंखें .......