बगहा(BAGHA): बगहा के आनंद नगर व पारस नगर वार्ड नंबर 16 में गंडक नदी के जलस्तर घटने ही कटाव की समस्या बढ़ गई है. कल रात से कटाव बहुत तेज हो गया है जिसके चलते तीन घर कटाव में बह गए हैं. ग्रामीण बहुत परेशान हैं. जल विभाग की तरफ से हाई अलर्ट पर रखा और कटाव रोधी कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे सैंडबर्ग से कटाव को नहीं रोका जा सकता है. इसके लिए कोई और कारगर कदम उठाना होगा क्योंकि कल रात से सैंडबैंक डाला जा रहा है और पानी के बहाव में बह जा रहा है. जिससे ग्रामीण बहुत चिंतित हैं. वे सरकार से अपील कर रहे हैं कि उनके राहत के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए. दो से तीन घर तो ऐसे हैं जिनके पास अब रहने के लिए मकान और खाने के लिए अन्न भी नहीं है. अभी तक प्रशासन की तरफ से खान-पान के लिए कोई  व्यवस्था नहीं की गई है.