पटना(PATNA): महागठबंधन के उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर सभापति पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. देवेश चंद्र ठाकुर बिहार विधान परिषद के नए सभापति चुन लिए गए हैं.  आपको बता दें कि बिहार विधान परिषद सभापति के पद के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर देवेश चंद्र ठाकुर ने आज ही अपना नामांकन दाखिल किया था. मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत महागठबंधन के अन्य बड़े नेता मौजूद थे. सभापति चुने जाने के बाद देवेश चंद्र ठाकुर ने सबको आभार व्यक्त किया.