सुपौल(SUPAUL): सुपौल में डबल मर्डर केस का सदर पुलिस ने 10 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. इस घटना में शामिल सभी चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाले डंडे और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है. दरअसल सदर थाना के पिपरा खुर्द से बुधवार सुबह-सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. जहां एक चाय दुकानदार दंपति की अपराधियों ने डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी. जिसके बाद सदर एससीपीओ इंद्र प्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने 10 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा कर दिया. 

पूरा मामला 

वहीं, सुपौल के एसपी डी अमर्केश ने बताया कि पिपरा खुर्द के पास तटबंध पर चाय की दुकान चलाने वाले चुन्नी लाल कामत और फूलो देवी अपने दुकान में सोये थे. इसी दौरान 4 अपराधी दुकान के पास लगे ई-रिक्शा की बैट्री चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच दोनों दंपति ने देख लिया और हल्ला करने लगे. जिसके बाद अपराधियों ने पहचान लेने के डर से दोनों को एक लकड़ी से पीटकर हत्या कर दी और ई-रिक्शा की बैट्री चोरी कर ली. जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. इसके बाद पिपरा खुर्द के लड्डू लाल साव और संतोष मंडल को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो 2 और लोगों का नाम सामने आया. जिसके बाद कबाड़ी का काम करने वाले वीरेंद्र मंडल और अरविंद मंडल को चोरी की बैट्री सहित गिरफ्तार कर लिया गया. इन दोनों ने पुलिस के सामने हत्या की बात स्वीकार्य की है. एसपी ने यह भी बताया कि अपराधियों में एक मृतक का भगिना है.  जिससे मृतक ने 2 साल पहले 50 हजार उधार लिया था.