पटना(PATNA): नीतीश कैबिनेट के  बाकी मंत्रियों का  कल यानी मंगलवार  को  शपथ ग्रहण है. राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस बीच नीतीश कुमार की पार्टी यानी जेडीयू से बड़ी खबर निकल कर के सामने आ रही है. जेडीयू के अंदर भूचाल की खबर है और वो खबर उपेंद्र कुशवाहा को लेकर है.

बताया जाता है कि नीतीश कुमार उन्हें कैबिनेट में शामिल नहीं करा रहे हैं. इस वजह से वे नाराज हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें संगठन में ही काम करने को कहा है. दरअसल, वे काफी दिनों से इस आस में थे कि उन्हें सरकार में शामिल किया जायेगा. जेडीयू में अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के विलय के बाद नीतीश कुमार ने उन्हें संसदीय बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था. इसके बाद बिहार विधान परिषद का सदस्य भी बनाया. तभी से यह चर्चा थी कि उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कैबिनेट में शामिल कराया जायेगा. जेडीयू का भाजपा से रिश्ता टूटने के बाद कहा जा रहा था कि इस बार उन्हें हर हाल में मंत्री बनाया जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार की तरफ से स्थिति स्पष्ट किए जाने के बाद वे पटना से बाहर निकल गए हैं. अब 19 तारीख को वापस लौटेंगे.