पटना(PATNA): बिहार की राजधानी में पटना में आरजेडी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सुनील सिंह के आवास पर केंद्रीय एजेंसी द्वारा छापेमारी चल रही है. RJD के बड़े नेता सुनील सिंह के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार सुनील सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई बिस्कोमान भवन में भी की जा रही है. सुुनील सिंह बिस्कोमान के अध्यक्ष हैं. बता दें कि सुनील सिंह आरजेडी के कोषाध्यक्ष भी हैं. सुनील सिंह लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सुनील सिंह धरने पर बैठ गए हैं. वहीं राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और राजद के पूर्व एमएलसी सुबोध राय के आवास पर भी रेड चल रहा है.
Breaking: लालू के करीबी MLC और सांसद के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

Recent Comments