छपरा(CHAPRA): छपरा में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं और उनमें पुलिस प्रशासन कानून का कोई भय नहीं है. लूट और हत्या जैसी घटनाएं अब आम होती दिखाई दे रही हैं. ऐसा भी नहीं है कि यह एक दिन में बदलाव आया है, यह बदलाव धीरे-धीरे ही आया है. लेकिन अब खतरनाक रूप अख्तियार कर रहा है.

ताजा घटना छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला इलाके की है. जहां इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों को बंधक बना कर 8 लाख रुपए की लूट की घटना को हथियारबंद दो अपराधियों ने अंजाम दिया है. पेट्रोल पम्प गड़खा निवासी अजय राय का है कि मैनेजर दीनदयाल राय को घायल कर घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को सुबह पम्प के कार्यालय के पिछले दरवाजे से प्रवेश कर अपराधियों ने पम्प मैनेजर को बंधक बना कर सेफ में रखे पांच लाख रुपया लूट लिया और विरोध करने पर पिस्तौल के बट से सर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. जबकि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस छानबीन कर रही है.