गोपालगंज (GOPALGANJ) : गोपालगंज से भीषण आग लगने की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ये आग एसबीआई की मुख्य शाखा में लगी है. आग लगने की वजह देर रात शॉर्ट सर्किट होने से बताई जा रही है. घटना नगर थाना क्षेत्र के मौनिया चौक के पास एसबीआई के मुख्य शाखा की है.
आग पर काबू पाने की कोशिश
घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है., और लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.वहीं, आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफ़रातफरी का माहौल मच गया है. पुलिस प्रशासन के साथ-साथ बैंक के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और घटना का जायजा ले रहे हैं.
क्षति का आकलन जारी
वहीं, आगलगी की इस घटना में बैंक को क्या-क्या नुकसान पहुंचा है. इसकी क्षति का आकलन किया जा रहा है. फिलहाल ऐसी घटना के बाद आज बैंक में कामकाज ठप रहेगा. फिर से बैंक को कब शुरू किया जाएगा इसकी जानकारी अबतक नहीं मिली है. बैंक के मुख्य प्रबंधक जैनेंद्र कुमार ने कहा कि बैंक का सेफ समेत अन्य विभाग सुरक्षित है. राहत की बात तो ये है कि आसपास की दुकानों को कोई नुकसान नहीं पहुँच है.

Recent Comments