रोहतास(ROHTAS): रोहतास जिले के काराकाट थानाक्षेत्र के जयश्री गांव में जहरीली शराब पीने से अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार की रात एक की मौत हो गई जबकि रविवार को दूसरी मौत हुई. जहरीली शराब से मौत पर परिजन कल तक इनकार करते रहे लेकिन लोगों की मौत से पुलिस एवं परिजनों के सुर अचानक बदल गए हैं. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात एवं रविवार की सुबह तक जयश्री निवासी जितेंद्र कुमार साह उर्फ मियां की मौत रात में ही हो गई. जबकि रिटायर्ड सर्किल इंस्पेक्टर श्रवण राम की मौत रविवार की सुबह हो गई थी. कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए परिजनों ने जितेंद्र कुमार साह के शव को तो आनन-फानन में दाह संस्कार कर दिया. लेकिन प्रशासनिक दबाव एवं पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने के उपरांत श्रवण राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए परिजन तैयार हो गए. परिजनों कि लिखित बयान के बाद पुलिस ने श्रवण राम के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को डेडबॉडी पुलिस ने सौंप दी.
पांच की मौत
दूसरी तरफ जयश्री गांव के ही सकल साह के दो पुत्र शिवजी साह व मुन्ना साह के आंखों की रौशनी चली गई है. वहीं दो की मौत की खबर परिजनों द्वारा प्राकृतिक मौत बता दी गई. मृतक दोनों व्यक्ति सूर्यपुरा थानाक्षेत्र के नरायणपुर गांव निवासी सोनू सिंह व अजय सिंह बताये जा रहे हैं. बिक्रमगंज के निजी क्लिनिक में इलाजरत जयश्री गांव निवासी मुन्ना साह की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया गया था. लेकिन आज सोमवार की सुबह उसकी भी मौत हो गई है. यानि अभी तक रोहतास जिले के जयश्री गांव में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में दो लोगों की मौत हो चुकी है. यानि रोहतास जिले मैप कुल मिलाकर अभी तक जहरीली शराब पीने के कारण 5 लोगों की जानें जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें
गया : अपने ही स्कूल की बस से कुचलकर छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने वाहन को किया आग के हवाले
211 लीटर के करीब देसी विदेशी शराब बरामद
जहरीली शराब से हुई मौत की चर्चा आग की तरफ प्रशासनिक महकमे एवं पुलिस विभाग में फैल गई. शनिवार एवं रविवार को पूरे दिन और रात जयश्री गांव में पुलिस प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा. शनिवार की रात्रि रोहतास एसपी आशीष भारती खुद जयश्री गांव में पुलिस के तमाम पदाधिकारियों के साथ कैंप किए हुए थे. वहीं रविवार को भी बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल, बिक्रमगंज डीएसपी शशि भूषण सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी पूरे दिन गांव में डटे रहे. पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में शनिवार की रात शराब के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. जिसमें रोहतास पुलिस में काराकाट थाना क्षेत्र के आसपास के इलाकों से कुल 37 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 12 शराब माफिया और 25 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं शराब माफियाओं के पास से पुलिस ने 211 लीटर के करीब देसी विदेशी शराब को भी बरामद किया गया है. इसके बाद भी पुलिस द्वारा लगातार शराब माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
5 वर्ष पूर्व भी काराकाट प्रखंड गांव में जहरीली शराब से 5 लोगों की हुई थी मौत
लगभग 5 वर्ष पूर्व काराकाट प्रखंड के दनवार गांव में जहरीली शराब पीने से घटना घटी थी. जिसमें गांव के ही चार लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद तत्कालीन जोनल आईजी नैयर हसनैन खान डीआईजी मोहम्मद रहमान और एक्सपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने कछवां थाना के पदस्थापित सभी पुलिस पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को एक साथ सस्पेंड कर दिया था. वहीं दो चौकीदारों की भी बर्खास्तगी की गई थी. तत्काल समय भी पहले परिजन शराब की घटना से इंकार कर रहे थे. लेकिन एक एक कर पांच लोगों की हुई मौत के उपरांत परिजनों की आंख खुली.
रोहतास में पुलिस के लिये सिरदर्द बने शराब माफिया
रोहतास जिले के अमूमन सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री का धंधा खुलेआम किया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार रोहतास एसपी आशीष भारती के निर्देश पर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाकर शराब माफियाओं के विरुद्ध कारवाई और गिरफ्तारी की जा रही है. वहीं रोहतास पुलिस के द्वारा जिले में शराब माफियाओं,धंधेबाजों और शराबियों के विरुद्ध विमुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. फिर भी शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के खासकर सोन नदी, नहर के तटीय इलाको एवं बाल क्षेत्रों में धड़ल्ले से शराब का निर्माण किया जाता है. अवैध शराब का निर्माण कर शराब माफिया अपने नेटवर्क के माध्यम से अवैध शराब की आपूर्ति थाना क्षेत्र के विभिन्न भागों में आसानी से करते हैं.
Recent Comments