पटना(PATNA): बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री और गोपालगंज सदर से लगातार चार बार विधायक रहे सुभाष सिंह का दिल्ली एम्स में निधन हो गया. मंगलवार की सुबह 4 बजे दिल्ली एम्स में भाजपा विधायक का निधन हुआ. सुभाष सिंह लंबे समय से बीमार थे और किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दोबारा एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था. सदर प्रखंड के ख़्वाजेपुर गांव निवासी सुभाष सिंह गोपालगंज सदर से भाजपा के टिकट पर लगातार चार बार विधायक रहे थे.
सुभाष सिंह के परिजनों के मुताबिक किडनी ट्रांसप्लांट करने के बाद उन्हें गोपालगंज घर लाया गया था, जिसके बाद हालत बिगड़ने पर दोबारा दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. सुभाष सिंह पहली बार 1990 के दशक से गोपालगंज यूनियन के अध्यक्ष हुआ करते थे. सुभाष सिंह की लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी ने गोपालगंज सदर विधानसभा से विधायक का टिकट दिया. बिहार विधानसभा चुनाव 2005, 2010, 2015 और 2020 में लगातार वो विधायक चुने गए. लगातार चार बार विधायक रहने पर एनडीए की सरकार में उन्हें सहकारिता मंत्री बनाया गया था. मंगलवार की सुबह 4 बजे एम्स दिल्ली में भाजपा विधायक का देहांत हो गया. विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर आज पटना लाया जाएगा. इसके बाद गोपालगंज के हाजीपुर पैतृक गांव में दाह-संस्कार किया जाएगा.
Recent Comments