पटना(PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने बुधवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है. महागठबंधन की सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा था फिर भी सरकार की ओर से वोटिंग करायी गयी. हालांकि बीजेपी ने इस वोटिंग से बहिष्कार कर दिया. वोटिंग में सरकार के पक्ष में 160 वोट पड़े तो वहीं विपक्ष में 0 वोट पड़े.
नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ राजद के साथ बनाई सरकार
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में नीतीश कुमार द्वारा भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद राजद के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया गया था. नीतीश कुमार ने 10 अगस्त को रिकॉर्ड आठवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने के एक सप्ताह बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. राज्य में महागठबंधन या महागठबंधन का हिस्सा रहे विभिन्न दलों से कुल 31 मंत्रियों को बिहार कैबिनेट में शामिल किया गया. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने 16 अगस्त को राजभवन में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. राजद को 16 मंत्री पद मिले जबकि जनता दल (यूनाइटेड) को 11 मंत्री मिले.
Recent Comments