पटना(PATNA): बिहार की शिक्षा व्यवस्था किसी से भी छुपी हुई नहीं है. यहां स्कूल से शिक्षक गायब रहते हैं तो मिड डे मिल से खाना गायब हो जाता है. वहीं इन दिनों बिहार की शिक्षा व्यवस्था नहीं बल्कि बिहार के शिक्षक चर्चा में बने हुए हैं. उनकी उल्टी-सीधी हरकतों की वजह पूरे देश में बिहार के शिक्षकों की बदनामी हो रही है. जहां शिक्षक स्कूल में ही एक दुसरे से मारपीट कर रहे हैं तो वहीं गाली गलौज और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.

फिर पटना के स्कूल में जानवरों की तरह लड़ने लगे दो टीचर

अभी कुछ दिन पहले ही बिहार के एक स्कूल से प्रधानाध्यापिका और एक शिक्षक के बीच चप्पल जूता चलाने का मामला सामने आया था. जिसमें दोनों एक दूसरे को आपत्तिजनक बातें बोल रहे थे. वहीं एक बार फिर बिहार की राजधानी पटना से शर्मशार करनेवाली तस्वीर सामने आई है. जहां पटना के एक स्कूल में दो शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट हो रही है. हालांकि दूसरे शिक्षक उन दोनों के बीच की लड़ाई को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह एक दूसरे के साथ जानवरों की तरह लड़ रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.

पढ़ें मामले में क्या एक्शन लिया गया है

पूरा मामला पटना के उच्च माध्यमिक विद्यालय हिदायतपुर सैदपुर बख्तियारपुर का है.वीडियो में एक दूसरे की पिटाई हो रही है और लोग बचाने का भी प्रयास कर रहे हैं लेकिन. कोई किसी की सुन नहीं रहा है. वीडियो सामने आने के बाद तत्काल प्रभाव से शिक्षा विभाग में एक्शन ले लिया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पटना ने इस मामले में सभी को स्पष्टीकरण पूछा है कि आपके खिलाफ क्यों नहीं कार्रवाई की जाए.जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने अपने पत्र में लिखा है कि आपके द्वारा किया गया आचरण बिल्कुल प्रतिकूल है.