पटना(PATNA):आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है, आज का दिन  विशेष रूप से महिलाओं के लिए समर्पित होता है. यह एक ऐसा दिन है जब महिलाओं को राष्ट्रीय, जातीय, भाषाई, सांस्कृतिक, आर्थिक या राजनीतिक सीमाओं में उनकी उपलब्धियों के लिए मान्यता दी जाती है. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए संविधान में उनके लिए कई उल्लेख किए गए है. बिहार में महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है,साथ ही महिला सशक्त बने उन्हें पंचायत जनप्रतिनिधि से लेकर राज्य और देश सभी जनप्रतिनिधियों की लिस्ट में भी शामिल किया जाता है.

 सीएम नीतीश कुमार ने  पार्टी की महिलाओं को सहयोग के लिए किया धन्यवाद

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जेडीयू महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भारती मेहता के तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में भाग लेने सीएम नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय पहुंचे. कार्यक्रम का दीप प्रचलित कर उद्घाटन किया साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी के सभी महिलाओं सीएम को मोमेंटम देकर स्वागत किया. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचकर महिलाओं को पार्टी के विकास में सहयोग करने को लेकर पार्टी की सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी है.