टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : GST 2.0 की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में कई सामानों के दाम घटें हैं तो वहीं कई सामानों के दाम बढ़ भी गए हैं. इसी कड़ी में गाड़ियों के दामों में भी गिरावट आई है. ऐसे में अगर आप भी Mahindra Scorpio N लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है. दरअसल Mahindra Scorpio N के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. पहले इस SUV पर 28% GST और 20% कंपन्सेशन सेस लगता था, लेकिन अब इसकी जगह सिर्फ फ्लैट 40% GST लगाया गया है. इस बदलाव से Scorpio N की कीमतों में 81,800 रुपये से लेकर 1.45 लाख रुपये तक की कटौती हुई है.
ऐसे में एक नज़र डालते हैं Mahindra Scorpio N के अलग-अलग वेरिएंट के कीमतों की :
Z3 - ₹13.20 लाख से शुरू
Z4 - ₹15.77 लाख से शुरू
Z6 - ₹17.25 लाख से शुरू
Z8 सिलेक्ट - ₹17.58 लाख से शुरू
Z8 - ₹19.16 लाख से शुरू
Z8 T - ₹20.29 लाख से शुरू
Z8 L - ₹21.35 लाख से शुरू
Z8 L (6-सीटर) - ₹21.59 लाख से शुरू
GST कटौती के बाद अब Scorpio N की शुरुआती कीमत ₹13.20 लाख और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹21.59 लाख हो गई है, जिससे यह मिडिल क्लास खरीदारों के लिए और भी किफायती बन गई है.
क्यों खरीदें Scorpio N?
GST 2.0 के बाद कीमत में बड़ी कटौती
सितंबर 2025 के फेस्टिव ऑफर्स का फायदा
दमदार इंजन, प्रीमियम फीचर्स और हाई रीसेल वैल्यू
महिंद्रा की भरोसेमंद आफ्टर-सेल्स सर्विस
Recent Comments