भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक पवन कुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. उक्त वीडियो में विधायक और एक ग्रामीण युवक के बीच कहासुनी हो रही है. युवक ने सड़क के शिलान्यास वाले शिलापट्ट पर कार्य समापन लिखा हुआ पढ़कर विधायक से सवाल पूछ डाला कि आपने जिसका शिलान्यास किया है, वह तो शुरू भी नहीं हुआ है और समापन लिखा है. इस पर विधायक पवन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से ही शिलान्यास किए थे. उसी कार्य का समापन है जो लिखा हुआ है.

ढेर तुम पढ़ल लिया है का रे...

युवक अपनी बात पर अड़ा रहा. उस युवक ने कहा कि वीडियो बनाओ. इसी बात को लेकर विधायक भड़क गए और कहने लगे होशियार ज्यादा मत बनो. ढेर तुम पढ़ लिया है का रे... यह कहते हुए विधायक बाइक से उतरे और तब तक विधायक के अंगरक्षक व स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया.

क्या है पूरा मामला‌ ?

विधायक पवन यादव सोमवार को अपने क्षेत्र गोराडीह स्थित एक सडक का शिलान्यास करने पहुंचे थे.ग्रामीणों का आरोप है कि इस योजना का बोर्ड तो लगा दिया गया था लेकिन ज़मीन पर कोई काम शुरू नहीं हुआ था.इसी बात को लेकर भीड़ में मौजूद एक युवक ने विधायक जी से सवाल कर लिया. बोर्ड तो लग गया, पर काम कहां है? और आप उद्घाटन करने चले आए हैं‌ ?

युवक के साथ करने लगे धक्का-मुक्की 

यह सुनते ही विधायक पवन यादव आवेश में आ गए. वायरल वीडियो में वह अपनी बाइक से उतरते है और युवक को सार्वजनिक रूप से अपशब्द कहने लगते है. इस दौरान वहां मौजूद लोग उग्र हो जाते है. इस बीच विधायक के अंगरक्षक व ग्रामीण बीच-बचाव करते नज़र आते है.