पटना(PATNA):पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां फतुहा से पटना की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फोरलेन पर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

5 लोगो की दर्दनाक मौत

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से कार को ट्रक से अलग कराया. शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेजा गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मृतकों की पहचान पटना के कुर्जी निवासी युवकों के रूप में हुई है.सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है. इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.पुलिस ने ट्रक और कार दोनों को जब्त कर लिया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.