बांका (BANKA): बिहार में पिछले काफी लंबे समय से शराबबंदी कानून लागू है. उसके बाद भी बिहार में लगातार शराब की तस्करी की जा रही है. बिहार के बांका में पुलिस ने एक मिनी कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
3780 बोतल शराब बरामद
दरअसल उत्पाद टीम ने वाहन जांच के क्रम मे जिले के कुदरत मोड़ पर एक टाटा 407 मिनी कंटेनर से सुधा दूध के कैरेट के पीछे छुपाकर रखे 142 पेटी विदेशी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर विकास कुमार, फुलवरिया गंज बेगूसराय जिला का है. बरामद शराब में 750 ml - 39 पेटी, 375 ml - 68 पेटी, 180 ml - 35 पेटी, कुल 3780 बोतल है. शराब का खेप बेगूसराय ले जाया जा रहा था.
इधर जिले के अमरपुर बाजार में सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध के मधुसूदन यादव के नेतृत्व में अमरपुर बाजार के बड़ी दुर्गा स्थान के पास मनोज कुमार पोद्दार को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि उत्पाद टीम के ममता कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध ने छापेमारी कर बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर चंगेरी से बसंती देवी को 3 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
Recent Comments