पटना(PATNA): राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह के आवास पर आज भी सीबीआई का रेड हुआ है. आज सीबीआई लगातार पूछताछ में लगी हुई है. राजद एमएलसी सुनील सिंह के बैंक और लॉकर की भी जांच हो रही है. पटना के एसके पुरी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सुनील सिंह का लॉकर है. सीबीआई  इसकी जांच कर रही है. इसके अलावा एमएलसी सुनील सिंह का बैंक ऑफ इंडिया में भी एक लॉकर है. इसकी भी जांच हो रही है. 

सुनील सिंह ने ये कहा 

इसी बीच सुनील सिंह ने इस पर कड़ी  प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि एक टीम हमारे घर पर बैठा हुआ है. एक व्यक्ति हमारे पत्नी के साथ बैंक का लॉकर खंगाल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे नाम से जितने भी व्यक्ति का अकाउंट पूरे पटना में है उसको भी खंगाला जा रहा है. हम तो सीधा सीधी यह कहना चाहते हैं कि कहीं न कहीं सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को निशाना बनाने के लिए इस तरह का काम किया जा रहा है. सुनील सिंह ने दावा किया है कि सब कुछ ऐसे किया जा रहा है जिससे तेजस्वी यादव को फंसाया जाये. लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. हमारे पास कुछ ऐसा है ही नहीं कि कुछ उनको मिले. एसबीआई एस.के.पूरी में सीबीआई की टीम पहुंच कर बैंक में चेक कर रही है.