गोपालगंज(GOPALGANJ): भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश में ये पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने आठ बार शपथ ली है. पीएम मैटेरियल तो छोड़िए सीएम मैटेरियल के लायक भी नहीं हैं. अपने बल पर कभी सरकार नहीं बना पाए. गोपालगंज पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज सोमवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया.
भाजपा ने नीतीश को पालपोस कर बड़ा किया
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हमलोग पहले से ही समझते थे कि नीतीश कुमार भाजपा छोड़ेंगे. उसके बावजूद हम लोग उनके साथ थे. इसलिए कि कोई हमें पलटूराम और भाजपा को धोखेबाज तो नहीं कहेगा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव कहते थे कि नीतीश कुमार हर दो साल में सांप की तरह केचुआ बदलते हैं और गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं. उनके नए भतीजा कहते थे नीतीश कुमार पलटूराम हैं. लेकिन भाजपा ने उन्हें पालपोस कर बड़ा किया है. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार पहली बार मुख्यमंत्री बने तो भाजपा ने बनाया और अब ये अपने जीवन के अन्तिम बार मुख्यमंत्री बने हैं. आगे ये कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार आतंकवादियों के लिए एक स्लीपर सेल बनते जा रहा है. पटना के फुलवारी शरीफ में PFI का जो ज़खीरा निकला सूबे के 13 जिलों में उसका नेटवर्क मिला. उन्होंने कहा कि 2013 में पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए जो सिरिअल ब्लास्ट हुआ था अगर इसका विरोध हमारे पार्टी और विधायक करें, अगर ये सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ता है तो मैं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला व्यक्ति हूँ. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के 500 स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी रहती है. यहां एक देश एक कानून नहीं रहा और मज़हबी कानून से चला तो गिरिराज जैसे लोग इसका विरोध करते रहेंगे. मौके पर पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी, पूर्व मंत्री जनक राम, जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार सहित कई भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
Recent Comments