पटना(PATNA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमेशा यह आरोप लगता रहा है कि उन्होंने बिहार में अफसरशाही को बढ़ावा दिया. नीतीश कुमार ब्यूरोक्रेसी को इतना पसंद करते रहे कि उन्होंने कभी जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों के सामने तरजीह नहीं दी. राष्ट्रीय जनता दल जब विपक्ष में था तब यह आरोप नीतीश कुमार पर लगाया जाता रहा था.  लेकिन अब आरजेडी सरकार में शामिल है और सत्ताधारी दल होने के बाद बिहार में अफसरशाही को लेकर आरजेडी कोटे के मंत्रियों ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है.

बिहार के पीएचईडी मंत्री ललित यादव ने अधिकारियों को सीधी चेतावनी दी है. ललित यादव ने कहा है कि अधिकारियों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. आरजेडी कोटे के मंत्री ने यह भी कहा है कि अगर विधायकों के साथ घृणा का भाव अधिकारियों ने रखा तो फिर उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा.