पटना(PATNA): पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों की लाठी-डंडे से पिटाई और तिरंगे के अपमान मामले में पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह एक्शन मोड़ में हैं. उन्होंने इस मामले पर कहा कि दो सदस्यीय अधिकारियों की जांच टीम बनाई गयी है. उन्होंने अभ्यर्थियों पर लाठी बरसाने वाले एडीएम के.के सिंह के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. डीएम ने दो दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है. डीएम ने कहा कि राष्ट्रध्वज का अपमान करना बर्दाश्त करने लायक नहीं है.
जो हुआ गलत हुआ, युवाओं को दी जाएगी नौकरी
वहीं, तिरंगा लिए अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जो चीजें आज सामने आई हैं वो गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि डीएम से बात हो गयी है. जांच कमेटी बना दी गई है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई महागठबंधन की सरकार चल रही है. मुख्यमंत्री के द्वारा 20 लाख रोजगार की बात कही गई है, युवाओं को नौकरी दी जाएगी. हम प्रतिदिन लोगों से मिल रहे हैं, उनकी बातों को सुन रहे हैं. इस मामले को लेकर हम गंभीर हैं. युवाओं को घबराने की जरूरत नहीं. बस थोड़ा संयम बरतें. भाजपा के लोगों ने दो साल बर्बाद किया, लेकिन अब काम हो रहा है. हमलोग काम कर रहे हैं. रोजगार और नौकरी देने के लिए सरकार काम कर रही है. पहले डाउट था पर अब स्पष्ट है कि लोगों को रोजगार मिलेगा.
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद का बयान
जिस तरह से पटना के डाकबंगला चौराहे पर बेरोजगार छात्र प्रदर्शन कर रहे थे और जिस तरीके से नीतीश कुमार की सरकार के अधिकारी ने बर्बरता पूर्वक एक छात्र की पिटाई की इसकी घोर निंदा करते हैं. छात्र के हाथ में राष्ट्रीय झंडा तिरंगा था लेकिन अधिकारी ने उसको भी अपमानित किया, तिरंगे पर भी बार-बार लाठियां बरसाई गई. तार किशोर प्रसाद ने कहा आखिर सुशासन बाबू आप के शासन को क्या हो गया है. आखिर शासन में ऐसा क्यों हो गया है.
Recent Comments