टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें आम हो गई है. रोजाना देश के किसी ना किसी कोने से पत्नी या पति की हत्या की खबरें सुनने और देखने को मिलती है. जहां कभी बेवफा पत्नी पति को मौत के घाट उतरवा देती है तो कभी पति ही अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर देता है.एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला बिहार के बांका जिले से सामने आया है.जहां एक हैवान पति ने अपनी दुसरी पत्नी के साथ मिलकर पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया है.

पढे कहां का है पूरा मामला 

आपको बता दे कि ये दिल दहला देने वाला पूरा मामला बांका जिले में आनंदपुर थाना क्षेत्र के अमजोरा गांव का है.जहां घरेलू विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या दुसरी पत्नी के साथ मिलकर कर दी.वही इसके बाद उसने जो किया, वह काफी ज्यादा खौफनाक था.हत्या करने के बाद शाव को नदी किनारे ले जाकर बालू के अंदर गाड दिया.

हत्या के बाद पति ने शव को बालू में गाड दिया

जैसे ही पुलिस को मामले की सूचना मिली आनंदपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.और लोगों की मदद से बालों में गडे महिला के शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.मृतका की पहचान अमजोरा निवासी शिवचरण दास की पत्नी सावित्री देवी (34 वर्ष) के रूप में हुई है.

घटना के बाद आरोपी पति फरार है

घटना के बाद आरोपी पति फरार है तो वहीं उसकी दूसरी पत्नी पूजा देवी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.मिली जानकारी के मुताबिक जब से सवित्री देवी की सौतन पूजा देवी जब से घर आई थी सावित्री ही मजदूरी करके घर का भरण प्रसन्न कर रही थी. जिसको लेकर उसके पति से आए दिन विवाद होता था.इस विवाद में उसके पति ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

सावित्री देवी आर्थिक तंगी से जूझ रही थी

अगल-बगल के लोगों ने बताया कि सावित्री देवी आर्थिक तंगी से जूझ रही थी, जिसकी वजह से मजबूर होकर उसने 14 साल के बेटे को कमाने के लिए सूरत भेज दिया.और खुद भी मज़दूरी करके पैसे कमाती थी.पुलिस ने माईके पक्ष को सावित्री की मौत की खबर दी.जैसी ही महिला के परिजन पहुंचें सब दहाड़ मार कर रोने लगे उनका कहना है कि जल्दी से जल्दी आरोपी पति को सजा दी जाए.