मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : जिले के सरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगौली गांव में हालही में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. यहां एक आर्मी जवान से चेन लूटने के दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी. हालांकि गोली लगने के बावजूद जवान ने बहादुरी दिखाते हुए अपराधियों से भिड़ंत की. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जुट गए और एक अपराधी को मौके पर ही पकड़ लिया. 

इसके बाद जो हुआ, वह ‘जनता की अदालत’ जैसा नजारा था. ग्रामीणों ने बिना केस-मुकदमा, बिना सुनवाई आरोपी को सड़क पर ही सजा देना शुरू कर दिया. लाठी-डंडों और हेलमेट से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग चिल्लाते रहे, “मारो-मारो, गोली मारने वाले का यही इलाज है.”

करीब एक मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला सहित कई लोग आरोपी पर टूट पड़े और उसे अधमरा कर दिया है. 

इधर फिलहाल घायल आर्मी जवान का इलाज जारी है. वहीं पकड़े गए अपराधी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं यह घटना एक ओर ग्रामीणों की आक्रोशित प्रतिक्रिया को दर्शाती है तो दूसरी ओर कानून हाथ में लेने की तस्वीर भी पेश करती है.