पटना (PATNA): बिहार के दानापुर की खुशबू के साथ अब पढ़ाई में किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा. अब वह अपने पसंदीदा विषय में पढ़ाई कर सकेगी. इस बात का भरोसा खुशबू को केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दिया है. पढ़ाई को लेकर घर पर हुए भेदभाव को लेकर एक टीवी इंटरव्यू में भावुक हुई खुशबू से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कॉल कर खुद बातचीत की. साथ ही खुशबू को उसकी आगे की पढ़ाई कराने का आश्वासन दिया है. खुशबू एक डॉक्टर बनना चाहती है. ऐसे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने खुशबू का एडमिशन विज्ञान संकाय में कराने के लिए DM को निर्देश भी दिया है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने खुशबू से कहा  कि, मन लगा कर पढ़ाई करो. पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार भारत की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है.