शेखपुरा(SHEKHPURA): जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मंगलवार को बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए एनडीए गठबंधन में रही सहयोगी पार्टियों के साथ धोखाधड़ी और अपमानित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब एनडीए गठबंधन बना था, तब उसके नेता प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी थे. 1996 में बना यह गठबंधन 2013 तक समन्वय के साथ चला. उसके बाद 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद एनडीए गठबंधन में सहयोगी पार्टियों को अपमानित करने और धोखाधड़ी किये जाने के कारण सभी पार्टियां धीरे-धीरे एनडीए गठबंधन से अलग हो गई. जदयू इसमें अंतिम सहयोगी पार्टी रही. वह, शेखपुरा सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी थी तब सांसदों की संख्या 353 थी. जबकि, 2019 के चुनाव में यह संख्या 303 हो गई. उन्होंने बीजेपी पर डुगडुगी बजाने के सवाल पर कहा की केंद्र में सत्ता के लिए 272 सांसद चाहिए.
बिहार में बीजेपी के 17 और बंगाल में 18 सांसद है. इन दोनों राज्यों में आगामी लोकसभा में बीजेपी को एक भी सीट मिलने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार को खड़ा किया गया, ताकि नीतीश कुमार की पार्टी को छोटा किया जा सके. उन्होंने बिना नाम लिए यह कहा कि जिस नेता को नीतीश ने खुद इस्तीफा देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था. उन्होंने पार्टी के साथ विश्वासघात किया और 25 ऐसे उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा जिसकी सूची बीजेपी ने दी थी ताकि वे चुनाव हार जाएं . उन्होंने कहा कि नीतीश हार जाने की स्थिति में उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का भरोसा दिया गया था.
क्षेत्रीय दलों को किया जाएगा एकजुट
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग क्षेत्रीय पार्टियां हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दलों से बात कर एकत्रित होकर 2024 का चुनाव लड़ने को कहेंगे.
महागठबंधन सरकार के साथ कोआर्डिनेशन कमेटी का न्यूनतम साझा कार्यक्रम के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां बेहतर कोआर्डिनेशन है ,रोज बातचीत होती है. राजद के कुछ मंत्रियों पर भाजपा द्वारा सवाल खड़ा किए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि भाजपा कोई वाशिंग मशीन है क्या , जिस दल में आने पर सभी दाग धूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में राकेश सचान मंत्री हैं. जिन्हें कोर्ट से सजा हो चुकी है लेकिन मंत्री पद से अब तक हटाया नहीं गया है.
शेखपुरा पहुंचने पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, साकेत कुमार, मनोज कुमार सिंह ,भगवान कुशवाहा, ब्रह्मदेव महतो, सुनील चंद्रवंशी, शंभू यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Recent Comments