पटना(PATNA):  लालू प्रसाद यादव के आचार संहिता उल्लंघन मामले में आज हाजीपुर कोर्ट में सुनवाई हुई. लेकिन सबूत के अभाव में कोर्ट से उन्हें रिहाई मिल गई. इससे पहले 18 अगस्त को इस मामले में सुनवाई हुई थी. तब लालू यादव की ओर से उनके वकील श्याम बाबू राय ने इस केस में लालू की बेगुनाही को लेकर बहस की थी. जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई 24 अगस्त को निर्धारित की थी. आज लालू यादव खुद कोर्ट में में हाजिर होने पहुंचे थे. 

2015 का है मामला

मामला 2015 के विधानसभा चुनाव से जुड़ा है. लालू यादव पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. लालू यादव पर आरोप है कि तेरसिया दियारा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया था. साथ ही विवादित बयान भी दिया था. इसके बाद स्थानीय गंगा ब्रिज थाने में मामला दर्ज कराया गया था.