आरा(AARA):  बिहार में शराब तस्कर और सरकार में आजकल चूहे बिल्ली का खेल खेला जा रहा है. जहां एक तरफ सरकार अपना शक्ति रही है. वहीं इनके तमाम कानून को ठेंगा दिखाते हुए तस्कर शराब की तस्करी में लगे हुए हैं. भोजपुर में भारी मात्रा में एक कंटेनर से शराब बरामद किया गया है. पटना सीआईडी और भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी है. वहीं पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. 

शराब की कीमत लगभग 15 से 20 लाख आंकी गई

जहां बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार आए दिन अपनी पीठ थपथपाते नजर आते हैं, वहीं रोज कहीं ना कहीं शराब बरामदगी इनके तमाम दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है. मामला भोजपुर जिला मुख्यालय आरा का है. जहां नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा के समीप पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक कंटेनर विदेशी शराब बरामद किया है. पटना सीआईडी और भोजपुर पुलिस की कार्रवाई में  विदेशी शराब की भारी खेप बरामद की गयी है. इतनी भारी मात्रा में शराब की खेप मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है उत्तरप्रदेश से शराब की भारी खेप भोजपुर आ रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पटना सीआईडी एवं भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शराब की भारी खेप पकड़ी गई. जिसके बाद स्थानीय थाना द्वारा पकड़ी गई कंटेनर को आरा नगर थाना परिसर लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि कंटेनर में कुल शराब की कीमत लगभग 15 से 20 लाख की आंकी गई है. फिलहाल इतनी भारी मात्रा में शराब की खेप कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी इसकी जानकारी लेने में पुलिस की टीम लग गई है. इस मामले पर स्थानीय थाना और पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज करते नजर आए.